फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है बॉलीवुड की ये 7 मूवीज
फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है बॉलीवुड की ये 7 मूवीज
Share:

कई मूवी ऐसी होती है जो की हम अपने पेरेंट्स के साथ नहीं देख सकते, क्योंकि उनमे कुछ ऐसे सीन्स होते है जो बहुत ही भद्दे होते है या बहुत ही आपत्तिजनक होते है। हालांकि सेंसर बोर्ड ऐसे सीन्स फिल्मो से हटा देता है। फिर भी कुछ फिल्मो में यह बहुत अधिक ऐसे दृश्य छोड़ देते है जिन्हें अपने माता-पिता या भाई-बहन या और परिवार के सदस्यों के साथ देखना अच्छा नहीं लगता है। और आज हम आपको बताएँगे ऐसी ही कुछ फिल्मो के बारे में जिनको सेंसर बोर्ड ने बैन किया है। इनके कारण के साथ।

1.वाटर - इस मूवी में महिलाओ के बारे में बहुत कुछ गलत दिखाया गया था इसलिए इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की गाज गिरी ।

2.सीन्स - यहं मूवी खिस्ती पुजारी के महिला से सम्बंध होने पर आधारित थी जिसका पूरे खिस्ती समाज ने विरोध किया तो इसको भी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया ।

3.फिराक - यह फिल्म गुजरात दंगो पर आधारित थी इसमें हिन्दू और मुस्लिमो के बीच में बहुत अधिक विवाद दिखाया गया था, इसके कारण ही इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली ।

4.अन्फ्रीडम - ये मूवी लेस्बिन के जीवन पर आधारित थी जिसमे इस्लाम आतंकवाद को दिखाया गया था जिस कारण ही इस पर सेंसर बोर्ड की गाज गिरी।

5.फायर - दीपा मेहता की इस मूवी में 2 बहनों के बीच में सम्बंध दिखाए थे यही वजह रही कि सेंसर बोर्ड ने इसको बैन किया ।

6.गांडू - यह एक बंगाली फिल्म थी , जो एक रेप म्यूजिक पर आधारित थी. इस फिल्म में काफी ड्रग्स दिखाया गया था इसी वजह से इसको बैन किया गया।

7.कामसूत्र - इस फिल्म में मीरा नायर ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई थी लेकिन इस फिल्म ने सीमाए लांघ दी थी, तो सेंसर बोर्ड ने इसको भी बैन किया |

इमरान के बदले सुर, फिल्म 'अजहर' को बताया बड़ी गलती

बार बार देख लिया, काफी मुश्किल थे पिछले 2 साल : कैटरीना

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

टॉयलेट का मना करने पर लड़की चढ़ गई काउंटर पर, फिर किया यह गन्दा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -