JNU के बारे में क्या आप ये बातें जानते हैं
JNU के बारे में क्या आप ये बातें जानते हैं
Share:

देश की 10 टाॅप यूनिवर्सिटी में “जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी” नंबर 3 पर हैं. बहुत से छात्रो का JNU में एडमिशन लेने का सपना केवल सपना बनकर रह जाता हैं. आज हम ज़ेएनयू के बारें में ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो आपको शायद ही पता हो.

ज़ेएनयू के बारे में रोचक तथ्य

1. “ज़वाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी” की स्थापना 1969 में संसद द्वारा पारित कानून के जरिए हुई थी.

2. नेपाल के 36वें प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टराई ने 1986 में जेएनयू से पीएचडी की थी.

3. JNU सेना के उन ज़वानो को भी डिग्री देता है, जिनकी भर्ती NDA के जरिए हुई थी.

4. ज़ेएनयू में सिर्फ पांच रूपए में एडमिशन मिलता हैं.

5. साल 2010 में जब नक्सली हमले में दंतेवाड़ा में 75 ज़वानों की मौत हुई तो ज़ेएनयू में विज़य दिवस मनाया गया था.

6. जेएनयू में हर स्टूडेंट पर सलाना सरकारी खर्च तीन लाख आता हैं.

7. जब पूरे देश में दुर्गा पूजा मनायी जाती है तो ज़ेएनयू में महिषासुर दिवस मनाया जाता हैं.

8. साल 2012 में ज़ेएनयू में बीफ़ फेस्टिवल मनाया गया था जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगायी थी.

9. दिल्ली में 50 प्रतिशत रेप JNU से जुड़े हुए हैं.

10. हर साल ज़ेएनयू में रेप के 17 मामले सामने आते हैं.

11. हर साल ज़ेएनयू को 244 करोड़ रूपये सरकार देती हैं.

12. JNU में हर रोज 3000 इस्तेमाल किए हुए “कंडोम” मिलते हैं.

13. ज़ेएनयू परिसर में रोजाना सिगरेट के 10000 से ज्यादा और बीड़ी के 4000 जले हुए टुकड़े मिलते हैं.

14. इसके अलावा JNU में रोज़ाना 2000 से ज्यादा शराब की बोतलें 3000 बीयर की कैन मिलती हैं

15. इन सब के बावज़ूद साल 2012 में “NAAC” ने JNU को 4 में से 3.9 ग्रेड दिए थे. ये किसी भी यूनिवर्सिटी को दिया सबसे ज्यादा ग्रेड हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -