अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ
Share:

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर जीपीओ में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी के लिए करवाया गया। इस कार्यक्रम में सुंदरबाई फूलचंदजी आदर्श शिक्षा संस्थान के प्रशिक्षित विख्यात योग गुरु डॉ. अंतिम कुमार जैन, डॉ रिंकू पोरवाल, डॉ पलक खारगांवकर एवं उनकी टीम द्वारा डाक विभाग के कर्मचारियों, उनके परिवारों एवं ग्राहकों को योग अभ्यास के साथ-साथ योग की जीवन में महत्ता एवं उससे होने वाले लाभ को समझाया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा योग की महत्ता एवं उसकी जीवन में आवश्यकता विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार डाक विभाग छोटी-छोटी बचत के माध्यम से ग्राहकों के वित्तीय भविष्य को सक्षम बनाता हैं उसी प्रकार योग के नियमित अभ्यास से भविष्य को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र, दिनेश डोंगरे प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, ओम प्रकाश चौहान अधीक्षक डाकघर इंदौर मुफ्फसिल संभाग, अशोक जखोडे अधीक्षक रेल डाक सेवा संभाग इंदौर के साथ-साथ इंदौर डाक विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा पाठक ने किया।

आप भी घर पर आसानी से बना सकते है मध्यप्रदेश के ये व्यंजन

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पाँच दिनों के एकांतवास से वापस लौटे, सनातन धर्म पर लिखी पुस्तक

अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुस कर महिला को उतारा मौत के घाट , जांच में जुटी पुलिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -