यामाहा के Ray ZR 110 Street rally 110 स्कूटर का ट्रीजर दिखा
Share:

 
यामाहा नाम हैं उस कंपनी का जो तेज रफ़्तार और पावर के लिए जाना जाता रहा है. अब यामाहा अपना स्कूटर Ray ZR 110 Street rally 110 लेकर आ रही है और इसका ट्रीजर दुनिया देख चुकी है. यामाहा ने हाल ही में अपने ऑफिशल यू-ट्यूब चैनल पर इस स्कूटर का विडियो लॉन्च किया है. इस विडियो के बाद ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी Ray ZR 110 Street rally 110 नाम से स्कूटर को शोकेस कर सकती है. जानिए और भी - 

-अंदाजा है कि Ray ZR 110 में 113cc का इंजन जो 7.2 PS की पावर देगा लगा हो सकता है.
-इसका मैक्सिमम टॉर्क 8.1Nm है
-स्कूटर किक और सेल्फ स्टार्ट सुविधा के साथ है
- इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है 
-एक लीटर में यह स्कूटर 66 किलोमीटर तक चलने का दम रखता है
 -सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है इसका कर्ब वेट 103kg है
-इस समय मौजूदा Ray ZR 110 की कीमत 53,451 रुपये से 55,898 रुपये है


-इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी इस स्कूटर को शोकेस किया था
- टीजर के देखने से यह एक स्टाइलिश स्कूटर है
- इस नए स्कूटर में इस बार कई नए फीचर्स है 
-इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के होने का अंदाजा भी है 
-यामाहा के नए स्कूटर Ray ZR 110 Street rally 110 का मुकाबला होंडा के मोटो डियो से होना है होगा
-इसकी कीमत को लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है. 

सुजुकी बेंडिंट 150 बेमिसाल लुक के साथ जल्द ही .....

ये है दुनिया की सबसे लम्बी बाइक !

ETH जुर‍िक टीम ने बनाई अचरजभरी इलेक्‍ट्र‍िक बाइक

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -