Yahoo बदल रहा है ईमेल के उपयोग का तरीका
Yahoo बदल रहा है ईमेल के उपयोग का तरीका
Share:

Yahoo अब हमारे इमेल के उपयोग के तरीके में परिवर्तन करना चाहता है और अब वह हमारे अकाउंट को और सुरक्षित कर रहा है. दरअसल जब भी आप अपने अकाउंट को लॉग इन करेंगे Yahoo Account Key एक नोटिफिकेशन भेजेगा. और वेरिफिकेशन मिलने के बाद ही उस मेल का प्रोसेस आगे बढ़ेगा. कंपनी ने यह भी बताया कि iOS और Android दोनों पर ही याहू मेल एप के यूजर्स को नये सर्विस, ‘ Yahoo Account Key’ का एक्सेस प्राप्त किया जा सकेगा. Account Key के लिए singn up करने वाले यूजर्स के लिए अब Yahoo Mail को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत भी नहीं होगी. इसकी जगह Account Key सर्विस अकाउंट से जुड़े स्मार्टफोन पर ही मैसेज भेजेगा.

यदि यूजर का फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो वैकल्पिक अकाउंट या नंबर पर इमेल या टेक्सट मैसेज कर यूजर्स अपनी पहचान को बता सकते हैं. Yahoo के Tumblr page पर अपना ब्लॉग पोस्ट करते हुए प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट, Dylan Casey, ने बताया कि पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में नया Account Key कहीं ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि यह अकाउंट एक्सेस करने के क्रम में Sign In करने से किसी अन्य को रोकता है, Sign In से पहले ही Account Key वेरिफिकेशन उपलब्ध कराता है. नया याहू मेल एप जो iOS, एंड्रायड और वेब के लिए खासतौर पर रिफ्रेश किया गया है, अब पासवर्ड की जगह Yahoo Account Key को देगा जो आपके मोबाइल पर रन करेगा. यह एप iOS 9 के नये 3D touch फीचर्स पर काम करेगा. एंड्रायड डिवाइसेज पर नया फीचर मटीरियल डिजायन भी किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -