दो स्मार्टफोन के साथ ही शाओमी भारत लाई 32 इंच की स्मार्ट TV, कीमत 13 हजार से कम
दो स्मार्टफोन के साथ ही शाओमी भारत लाई 32 इंच की स्मार्ट TV, कीमत 13 हजार से कम
Share:

Xiaomi द्वारा कल भारत में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. वहीं आपको बता दें कि इन दो स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी ने नए Mi TV को भी लॉन्च कर दिया है. ये मॉडल Mi LED TV 4A Pro 32-इंच है. इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की है. यह भी बता दें कि इस साल ये कंपनी की ओर से भारत में तीसरा Mi TV है.

इससे पहले कंपनी जनवरी में 55-इंच Mi TV 4X Pro और 43-इंच Mi TV 4 Pro को लॉन्च क्र चुकी है. साथ ही 55-इंच Mi TV 4X Pro की बिक्री 39,999 रुपये में होती है, वहीं  43-इंच Mi TV 4 Pro कंपनी 22,999 रुपये में बेचती है. नए Mi LED TV 4A Pro 32-इंच की पहली बिक्री 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और एमआई होम से खरीदा जा सकता है. 

नए Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-इंच की बात की जाए तो 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ HD रेडी (1366x768 पिक्सल) 60Hz डिस्प्ले और 20W (10x2) का स्पीकर इसमें मौजूदम है. दूसरे Mi टीवी मॉडल की ही तरह नए  Mi LED TV 4A Pro 32-इंच में भी पैचवॉल और एंड्रॉयड टीवी (एंड्रॉयड 8.1 ओरियो) का सपोर्ट मिलेगा. खास बात यह है कि नए Mi TV में 7 लाख से ज्यादा कंटेंट, इनबिल्ट क्रोमबुक और गूगल असिस्टेंट और यू्ट्यूब का सपोर्ट भी मिलेगा. 

हिंदुस्तान में शाओमी का धमाका, 10 हजार से कम में Redmi note 7 और note 7 प्रो लॉन्च

ASUS ला रही है नया फोन, इन फीचर से होगा लैस

Realme 3 की नई तस्वीर लीक, इन खूबियों के साथ जानिए कब हो रहा लॉन्च ?

हिन्दुस्तान में आई Spotify की सर्विस, अब मुफ्त में लें ऑनलाइन म्यूजिक का मजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -