हाल ही में WWE का लाइव इवेंट इस बार कॉर्बिन शहर में हुआ. जंहा रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स ने यहां दस्तक दी. वहीं रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड, शार्लेट, नटालिया और किंग कॉर्बिन जैसे सुपसस्टार्स मौजूद थे. काफी सारे मैच के साथ साथ रोमन रेंस ने एक बड़ी शर्त वाले मुकाबले में हिस्सा लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का पता चजला है कि लाइव इवेंट्स के टीवी पर नहीं आते हैं जिसके लिए हम आपके लिए सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स लेकर आते हैं, चलिए नजर डालते हैं कॉर्बिन में हुए मुकाबले के परिणामों पर-
this was a awesome night and lineup by far
LackOfWorries
-द रिवाइवल और शिंस्के नाकामुरा को न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर हराया.
-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन असुका ने ट्रिपल थ्रेट मैच में नटालिया और शार्लेट को ढेर किया.
-रे मिस्टीरियो, समोआ जो और केविन ने WWE यूएस चैंपियन एंड्राडे और ऑथर्स ऑफ पेन को हराया.
-WWE यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड ने सुपरस्टार मिज को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया.
-रुसेव ने बॉबी लैश्ले को हराया, इस दौरान लाना लैश्ले के लिए रिंग साइड मौजूद थी.
-रैंडी ऑर्टन ने अपनी दुश्मनी एजे स्टाइल्स के खिलाफ जारी रखी और उनको हराया.
-रोमन रेंस ने अपना बदला लेते हुए किंग कॉर्बिन को हराया. शर्त के मुताबिक रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन को डॉग फूड खाना पड़ा.
First time seeing live!! He was awesome
Tosha