दुनिया का ये है सबसे महंगा मसाला, एक किलो की कीमत है तीन लाख रूपए
दुनिया का ये है सबसे महंगा मसाला, एक किलो की कीमत है तीन लाख रूपए
Share:

दुनिया में एक से बढ़कर एक मसाले पाए जाते हैं, जो अपने स्वाद की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा मसाला भी है, जो अपनी कीमत की वजह से जाना जाता है. इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे महंगा मसाला भी कहा जाता है. इस मसाले के पौधे को भी दुनिया का सबसे महंगा पौधा कहा जाता है. इसे उगाने वाले प्रमुख देशों में भारत समेत फ्रांस, स्पेन, ईरान, इटली, ग्रीस, जर्मनी, जापान, रूस, ऑस्ट्रिया, तुर्किस्तान, चीन, पाकिस्तान और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. भारत में इसकी खेती जम्मू के किश्तवाड़ और जन्नत-ए-कश्मीर के पामपुर (पंपोर) के सीमित क्षेत्रों में अधिक की जाती है.

बता दें की दुनिया के इस सबसे महंगे मसाले का नाम है केसर, जिसे अंग्रेजी में सैफ्रन कहा जाता है. दरअसल, बाजार में केसर की कीमत ढाई लाख रुपये से तीन लाख रुपये प्रति किलो के बीच है. केसर के महंगा होने का कारण यह है कि इसके डेढ़ लाख फूलों से लगभग एक किलो सूखा केसर ही प्राप्त होता है. सोने की तरह महंगा होने की वजह से केसर को 'रेड गोल्ड' भी कहा जाता है. ये भी माना जाता है कि आज से करीब 2300 साल पहले ग्रीस (यूनान) में सबसे पहले सिकंदर महान की सेना ने इसकी खेती की थी. कहा जाता है कि मिस्र की रहस्यमय रानी के तौर पर मशहूर क्लियोपेट्रा भी अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए केसर का उपयोग करती थीं.

दरअसल कुछ लोग ये भी मानते हैं कि केसर की उत्पत्ति दक्षिणी यूरोप के देश स्पेन में हुई है. आज दुनिया में सबसे ज्यादा केसर की खेती स्पेन में ही होती है. केसर के फूलों की खुश्बू इतनी तेज होती है कि आसपास के इलाके महक उठते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर फूल में केवल तीन ही केसर पाए जाते हैं.

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -