पत्थर जैसी दिखती है यह जहरीली मछली, जिसका एक बूंद जहर खत्म कर सकता है पूरा शहर
पत्थर जैसी दिखती है यह जहरीली मछली, जिसका एक बूंद जहर खत्म कर सकता है पूरा शहर
Share:

गहरे तलाब, नदी या समुंद्र के किनारे बैठकर और तैरती मछलियों को देखकर एक अलग तरह का सुकून मिलता है. हम में से ऐसे बहुत लोग होंगे, जिन्हें ये बेहद पसंद होगा. प्रकृति के करीब रहना ये हर इंसान के लिए बेहद जरुरी है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि समुंद्र के किनारे मछली की शक्ल में आपका सामना मौत से भी हो सकता है. जी हां, दुनिया में कई सारे जहरीले जीव-जंतु मौजूद हैं. इनमें से कई ऐसे भी जीव-जंतु होते हैं जो इतने ज्यादा जहरीले होते हैं की वह पल भर में आपकी जान ले सकते हैं. कुछ इसी तरह ही है स्टोन फिश. यह जहरीला मछली मकर रेखा के आपसपास समुंद्र में पाई जाती है.

बता दें की स्टोन फिश पत्थर की तरह नजर आती है. बस इसी वजह से ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते हैं और इसके शिकार हो जाते हैं. गलती से भी अगर कोई इस मछली के ऊपर पैर रख दे तो ये अपने अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है. यह जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर पैर में यह लग जाए तो पैर काटना पड़ जाएगा और जरा सी लापरवाही मौत का कारण भी बन सकती है.

दरअसल, पैर रखते ही यह फिश 0.5 सेकेंड की तेजी से अपना जहर छोड़ती है. यानी की पलक झपकते जितनी देर में ही यह अपना काम कर देती है. इस मछली का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसकी एक बूंद अगर किसी शहर के पानी में मिला दी जाए तो शहर के हर इंसान की मौत हो सकती है. किसी इंसान का शरीर अगर इस मछली के जहर के संपर्क में आ जाए तो उसका मौत तय है. इसके जहर के आगे तो भगवान ही बचा सकता है. दुनिया अजीबोगरीब जीवों से भरी पड़ी है.   इसलिए दुनिया में पाई जाने वाली तमाम मछलियों से यह बिलकुल अलग है. दिखने में ये मछलियों जैसी नहीं दिखती बल्कि पत्थर जैसी दिखती है. सभी मछलियों का शरीर बेहद कोमल और नाजुक होता है तो वहीं इसका शरीर पत्थर के समान होता है. इसका ऊपरी खोल एकदम पत्थर के जैसे सख्त होता है. मछली के ऊपर यह पत्थर का खोल कुछ-कुछ इंसानी चेहरे के जैसा नजर आता है.

24 घंटे में तीसरी बार हिली गुजरात की धरती, लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

डॉक्टर कर रहे थे दिमाग का ऑपरेशन और महिला ने बेड पर ही बना दिए पकौड़े

सामान देने के लिए ठेके वाले ने निकाला देसी जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -