World Artistic Championships: भारतीय जिम्नास्ट का निराशाजनक प्रदर्शन, फाइनल में जगह बनाने में रहे नाकामयाब
World Artistic Championships: भारतीय जिम्नास्ट का निराशाजनक प्रदर्शन, फाइनल में जगह बनाने में रहे नाकामयाब
Share:

नई दिल्लीः विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में भारतीय महिला जिम्नास्टों का प्रदर्शऩ बेहद खराब रहा। किसी भी भारतीय महिला जिम्नास्ट ने क्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायीं। महिलाओं के ऑल-राउंड क्वालीफिकेशन में प्रणति नायक 45.832 अंक और प्रणति दास 45.248 अंक से क्रमश: 127वें और 132वें स्थान पर रहीं. वॉल्ट स्पर्धा में प्रणति नायक ने अपने पहले प्रयास में 14.200 अंक जुटाये लेकिन दूसरे प्रयास में ‘न्यूट्रल डिडक्शन’ के कारण वह फाइनल्स से बाहर हो गयीं।

वह वॉल्ट क्वालीफिकेशन में 27वें स्थान पर रहीं. प्रणति नायक ने इस साल के शुरू में मंगोलिया में सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक्स चैम्पियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल और अरूणा ने 2018 जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं ‘अनइवन बार्स क्वालीफिकेशन’ में प्रणति नायक 10.566 अंक से, प्रणति दास 9.916 अंक से और अरूणा रेड्डी 8.925 अंक से क्रमश: 164वें, 182वें और 193वें स्थान पर रहीं।

‘बैलेंस बीम क्वालीफिकेशन’ में भी हाल ऐसा ही रहा, जिसमें प्रणति दास (10.866), अरूणा रेड्डी (10.200) और प्रणति नायक (9.933) क्रमश: 138वें, 164वें और 174वें स्थान पर रहीं। ‘फ्लोर एक्सरसाइज क्वालीफिकेशन’ में प्रणति दास (11.466) और प्रणति नायक (11.133) क्रमश: 151वें और 179वें स्थान पर रहीं जबकि अरूणा रेड्डी फिनिश नहीं कर सकीं. ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट दीपा रियो ओलिंपिक के वाल्ट फाइनल्स में चौथे स्थान पर रही थीं।

इस स्टार फुटबॉलर ने भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनने की जताई इच्छा

टेनिस रैंकिंगः इस खिलाड़ी ने लगाई 200 पायदान की छलांग, जोकोविच नंबर एक पर कायम

ईरान की इस महिला ने अपनी जान देकर महिलाओं को दिलाया यह अधिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -