महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने एकदिवसीय मैचों में पूरे किए 5000 रन

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने एकदिवसीय मैचों में पूरे किए 5000 रन
Share:

बेंगलुरू : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए. इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह भारत की पहली और विश्व की दूसरी बल्लेबाज हैं. मिताली ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके खाते में अब 5029 रन दर्ज हैं. मिताली ने 157 मैचों की 144 पारियों में 48.82 के औसत से रन बनाए हैं. मिताली के खाते में पांच शतक और 37 अर्धशतक हैं. इंग्लैंड की सीएम एडवर्ड्स ने अब तक सबसे अधिक 5812 रन बनाए हैं.

एडवर्ड्स ने नौ शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) इस क्रम में तीसरे और आस्ट्रेलिया की ही केएल रोल्टन (4814) चौथे क्रम पर हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से मिले 221 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 34 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर (नाबाद 32) ने छक्का लगाकर भारत को विजय तक पहुंचाया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -