अपने यात्रियों को साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर क्यों बुला रही Indigo ?
अपने यात्रियों को साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर क्यों बुला रही Indigo ?
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर भारी भीड़ की समस्या से निपटने के लिए इंडिगो (Indigo) ने अनूठा तरीका निकाला है। Indigo ने घरेलू यात्रियों से यात्रा से साढ़े 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने को कहा है। यही नहीं Indigo ने यात्रियों को अपने साथ केवल 7 किलो सामान के साथ 1 बैग लाने की सलाह दी है। ताकि सिक्योरिटी चेक के दौरान अधिक समस्या न उठाना पड़े। 

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन दिनों भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। यहां तक कि यात्रियों को घंटों तक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। सुरक्षा जांच के दौरान भी यात्रियों को समस्याएं हो रही हैं। इन शिकायतों के बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक से सोमवार (12 दिसंबर) को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।  

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फ्लाइट्स की तादाद ज्यादा होने से पीक आवर्स में भीड़ हद से अधिक बढ़ रही है। हम इसे कम करेंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की सहूलियत के लिए मौजूदा वक़्त में 14 एक्सरे स्क्रीनिंग मशीनें काम कर रही हैं। मगर, लगातार बढ़ रही यात्रियों की तादाद को देखते हुए दो और मशीनों को शामिल करने की योजना है। 

'खर्चा उठा सकते हो, तो सीधा सुप्रीम कोर्ट चले आते हो..', जमानत मांगने गए सत्येंद्र जैन को पड़ी फटकार

'गलवान' दोहराने इंडियन पोस्ट पर पहुंचे थे चीनी सैनिक, भारतीय जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा...

केजरीवाल मांग चुके माफ़ी, क्या अब मनीष सिसोदिया की बारी ? CM सरमा पर आरोप लगाकर फंसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -