जानिए क्यों मनाया जाता है पतंगों का त्योहार....
जानिए क्यों मनाया जाता है पतंगों का त्योहार....
Share:

भारत देश में हर वर्ष कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं और इन त्योहारों की अलग अलग मानयताएं हैं.  इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार है, पतंगों का त्योहार. जी हां, पतंगों के त्योहार को काफी उत्साह और जोश के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन काफी अलग-अलग किस्म की पतंगे आसमान में नजर आती है. इतना ही नहीं भारत में प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव को मनाया जाता है. आखिर क्या अहमियत है इस त्योहार की और किस तरह से मनाया जाता है ये त्योहार. इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

भारत में  मकर संक्रांति को अनेक नामों से भी जाना जाता है. इस त्योहार को कोलकता में पौष सांगक्रान्ति कहकर पुकारते है. वहीं तमिलनाडु में इस त्योहार को पोंगल कहा जाता है और गुजरात में इस त्योहार को उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है. इस त्योहार को बेशक कई नाम हैं और इनके पीछे कई कहानियां भी हैं. मगर इस दिन हर कोई पतंग जरूर उड़ाता नजर आता है और पवित्र नदियों में स्नान करता है. इतना ही नहीं पावन त्यौहार को गुजरात राज्य में पतंगबाजी का मुकाबला भी रखा जाता है और लोग कई तरह की पतंगें उड़ाने का आनंद लेते हैं. इस महोत्सव को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. 

जानिए मकर संक्रांति क्यों मनाते है ? 

हिन्दू धर्म के मुताबिक  इस दिन सूर्य भगवान मकर राशि के अंदर दाखिल होते है. वहीं इस दिन के बाद से मौसम में भी बदलाव आता है और ठण्ड थोड़ी कम हो जाती है. किसानों के लिए इस दिन का खास महत्व हैं. इस दिन के बाद से किसान अपनी फसलों की कटाई करना शुरू कर देते हैं. पूरे वर्ष में कुल बारह संक्रांति आती हैं, लेकिन जनवरी के महीने में आने वाली इस संक्रांति को काफी शुभ भी माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सूरज की उत्तरायण गति प्रारम्भ करते हैं. उत्तरायण का मतलब सूरज पूर्व से उत्तर की ओर गमन करते है और इस गमन के दौरान सूरज की किरणों को अच्छा माना जाता है. वहीं जब सूरज पूर्व से दक्षिण की ओर गमन करता है, तब उनकी किरणों को खराब माना जाता है. सूरज की इसी उत्तरायण गमन के चलते गुजरात में इस त्योहार को उत्तरायण कहा जाता है.

उत्तर प्रदेश : प्लेटफार्म पर महिला ने दिया नवजात को जन्म, रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली कोई चिकित्सा सुविधा

प्रेमी ने दी तेज़ाब फेंकने की धमकी तो युवती ने लगा लिया ज़हर का इंजेक्शन, लेकिन...

शर्मनाक: हॉस्पिटल का बिल नहीं भर पाए दंपत्ति तो डॉक्टर ने बेच डाला बच्चा....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -