दुनिया का नंबर 1 ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है ?
दुनिया का नंबर 1 ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है ?
Share:

Google के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ने Microsoft के विंडोज को पीछे छोड़ दिया है, स्टेट काउंटर कि रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड ने विंडोज को मात देते हुए , दुनिया का नंबर १ प्लेटफॉर्म बन चूका है.

मार्च में आयी रिपोर्ट के मुताबिक 37.93  फीसदी यूजर एंड्राइड  तथा विंडोज को 37.91 फीसदी ही था, यानि एंड्राइड ने केवल .02 फीसदी से मात दी. 

इन आकड़ो के मुताबिक Windows OS  से ज्यादा लोग एंड्राइड OS  इस्तेमाल कर सकते है,

आकड़ो पर ध्यान दे तो एशिया में इन्टरनेट चलाने वाले ज्यादा लोग Android यूज़ करते है, एंड्राइड 52.2 फीसदी इन्टरनेट  यूज़ होता है. जबकि सिर्फ 29.2 फीसदी लोग ही Windows पर इन्टरनेट उसे करते है.

नार्थ अमेरिका और यूरोप में इन्टरनेट चलाने वाले लोग एंड्राइड से ज्यादा Windows यूज़ करते है.

iOS दुनिया का तीसरा सबसे बाद प्लेटफॉर्म है, इसकी मार्किट शेयर 13.09 फीसदी है. स्टेट काउंटर के सीईओ ने एक स्टेटमेंट  में कहा "1980 से दुनिया भर चली, माइक्रोसॉफ्ट की लीडरशिप खत्म हो चुकी है. 

लेकिन Windows आज भी  किंग है, स्मार्टफोन इन्टरनेट यूज़र्स हटा दिए जाये तो विंडो के पास आज भी 84 % मार्किट शेयर है. स्टेट काउंटर अकाउंट के मुताबिक 2.5 मिलियन वेबसाइट 15 बिलियन है. 

इन आकड़ो से यह तो साफ है लोग कंप्यूटर छोड़कर स्मार्टफोन पर जा रहे है.   

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे अव स्टोरी शेयर करे.  

Airtel सबसे तेज नेटवर्क वाला विज्ञापन भ्रामक है - ASCI

एयरटेल को 'फास्टेस्ट नेटवर्क' वर्ड एड से हटाने के निर्देश

जान लीजिये सोशल नेटवर्किंग साइट के ये फैक्ट्स, जो नहीं जानते होंगे आप

Airtel सबसे तेज नेटवर्क वाला विज्ञापन भ्रामक है - ASCI

क्या कहता है, आपके मोबाइल का पुराना दोस्त 2G नेटवर्क

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -