जब जीते जी 'मृत' हो गए फेसबुक यूजर्स

वाशिंगटन : शुक्रवार को दुनिया के कई  फेसबुक यूजर्स तब अचरज में पड़ गए जब शाम को उन्होंने लॉग इन किया तो फेसबुक ने उन्हें मृत बता दिया, यही नहीं बल्कि फेसबुक यूजर के होमपेज प्रोफाइल पर एक छोटा सा स्मृति संदेश भी भेज दिया. दिलचस्प बात यह रही कि इस 'हादसे' के शिकार फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी हुए. उन्हें भी स्मृति सन्देश भेज दिया गया.

बता दें कि अपने प्रोफाइल पर अचानक आए इस संदेश से यूजर्स सकते में आ गए. उधर फेसबुक फ्रेंड और अन्य को जब इस बात का पता चला तो उनके सन्देश आने लगे. इस पर फेसबुक पर 'मृत' यूजर्स ने अपने दोस्तों के बीच अपने जिन्दा होने का सबूत देते हुए अपनी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए संदेश भेजना शुरू किया.

हालाँकि फेसबुक पर आया ये स्मृति संदेश कुछ देर के लिए ही था. बाद में पता चला कि ये एक बग था, जिससे फेसबुक भी बच नहीं सका. हालांकि बाद में फेसबुक ने संदेश जारी कर कहा कि हमने इस बग को साफ़ कर लिया है. फेसबुक ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए लोगों से माफ़ी मांगी. फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि हम जल्द ही इस बग की वजह और इसे पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

देखे कौन से लैपटॉप एप्पल मैकबुक से है बेहतर

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -