whatsapp : चुनाव में फेक न्यूज से लड़ने में  नहीं मिलेगी कोई मदद
whatsapp : चुनाव में फेक न्यूज से लड़ने में नहीं मिलेगी कोई मदद
Share:

मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने फेक न्यूज को रिपोर्ट करने के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर दिया है अगर आपको ऐसा लगता है जिस का उपयोग कर आप चुनावों के दौरान किसी तरह की कार्रवाई  कर सकते है, तो यह आप बड़ी गलतफहमी में हैं. हमे मीडिया कंपनी Proto, से मिली जानकारी के अनुसार WhatsApp से अपनी Checkpoint Tipline पहल के लिए साझेदारी की है. कंपनी द्वारा पेश की गयी यह सर्विस कोई हेल्पलाइन नहीं बल्कि एक रिसर्च प्रोजेक्ट है. जिसके बीच आपको धोख खाने की जरूरत नही है.

आइये जानते है कि Checkpoint Tipline क्या है यह मुख्य तौर पर रिसर्च करने के लिए डाटा इक्ट्ठा करने का माध्यम है. जिसे आप कोई हेल्पलाइन न समझे. जो हर यूजर के सवाल या किसी आवेदन का जवाब दे. पूरी जानकारी आप Proto की वेसबाइट पर दिए गए FAQ में पढ़ सकते है. कंपनी की इस सुविधा के अंतर्गत भारतीय यूजर्स Checkpoint Tipline के WhatsApp नंबर +91-9643-000-888 पर मैसेज कर किसी अफवाह या फेक न्यूज की जानकारी भेज सकते हैं. कंपनी का फेक न्यूज को लेकर उपयोगी कदम है.

WhatsApp मैसेंजर ने Tipline को 2 अप्रैल यूजर के लिए लॉन्च किया था. इस सुविधा के संम्बध मे WhatsApp ने कहा कि इस फीचर का लाभ लेकर भारतीय यूजर्स किसी भी मैसेज को शेयर कर पाएंगे जिसकी Proto विश्वसनीयता को जांच करेगा. इस फीचर से होने वाले फायदो के तहत यूजर्स को चुनावों के दौरान किसी भी जानकारी को वेरिफाई करने की अनुमति देगी.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूजर्स द्वारा सबमिट किए गए किसी भी मैसेज की वेरिफिकेशन डिटेल तुरंत नहीं दी जाएगी. जांच मे लगने वाले समय के बाद ही आपको डिटेल प्राप्त होगी.

एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए जारी हुआ Google Duplex

फेल हुए ऑनलाइन पेमेंट का मिलेगा फटाफट मुआवजा, RBI का नया नियम

Mi A2 मिल रहा 2,000 रु कम में,अभी ख़रीदे ऑनलाइन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -