चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
Share:

Q. 01 चम्बल नदी पर निर्मित गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित हैं?
Ans.- मध्यप्रदेष

Q. 02 छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में हैं?
Ans.- झालावाड़

Q. 03 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता हैं?
Ans.- श्री कंवरसेन

Q. 04 राजस्थान नहर परियोजना का नाम इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना कब पड़ा?
Ans.- 1984 में

Q. 05 राजस्थान में विष्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना हैं?
Ans.- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना

Q. 06 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित ‘हरिके बाँध’ निकाली गई हैं?
Ans.- सतलज एव व्यास

Q. 07 इन्दिरा गाँधी नहर किस बाँध से निकाली गई हैं?
Ans.- हरिके बाँध से

Q. 08 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का समाप्ति स्थल हैं?
Ans.- गड़रा रोड़

Q. 09 इन्दिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 649 किमी.

Q. 10 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का षिलान्यास कब किया गया?
Ans.- 31 मार्च, 1958


Q. 11 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में कितनी लम्बी फीडर नहर का निर्माण किया गया हैं?
Ans.- 204 किमी.

Q. 12 राजस्थान नहर के प्रथम चरण का 189 किमी. भाग कब बनकर पूरा हुआ हैं?
Ans.- 1975 में

Q. 13 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या हैं?
Ans.- 8

Q. 14 गंगनहर किस नदी से निकाली गई हैं?
Ans.- सतलज नदी

Q. 15 गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से बीकानेर मण्डल में प्रवेष करती हैं?
Ans.- खक्खन में

Q. 16 सम्पूर्ण गंगनहर को एक फीडर चैनल द्वारा बीकानेर नहर से जोड़ा गया हैं, इस फीडर चैनल का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- हुसैनीवाला बैराज

Q. 17 चम्बल नदी घाटी परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- राजस्थान व मध्यप्रदेष

Q. 18 गाँधी सागर बाँध का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
Ans.- 1953 में

Q. 19 जवाहर सागर बाँध का निर्माण कब और कहाँ हुआ?
Ans.- बूँदी, 1962 में

Q. 20 चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
Ans.- 390 लाख परियोजना

बारूद के ढेर पर बंगाल! एगरा, बजबज के बाद अब बीरभूम में हुआ बम ब्लास्ट, TMC नेता शेख शफीक का घर उड़ा

सड़क हादसे में हुई बेटे की मौत, पिता विनीत दंडवते ने अंग दान कर 11 लोगों को दी नई जिंदगी !

राजस्थान का कुल मरुस्थलीय भाग कितना हैं?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -