राजस्थान का कुल मरुस्थलीय भाग कितना हैं?
राजस्थान का कुल मरुस्थलीय भाग कितना हैं?
Share:

Q. 01 राजस्थान को स्पर्ष करने वाले राज्यों में सबसे बड़ी सीमा किस राज्य द्वारा बनाई गई हैं?
Ans.- मध्यप्रदेष

Q. 02 राजस्थान का नाम किस इतिहासकार की देन हैं?
Ans.- कर्नल जैम्स टॉड

Q. 03 सी.वी. रमण ने आईस लैण्ड ऑफ गैलरी किस नगर को कहा?
Ans.- जयपुर

Q. 04 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा सम्भाग कौनसा हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 05 राजस्थान का षिमला किस जिले को कहा जाता हैं?
Ans.- माउण्ट आबू को

Q. 06 राजस्थान के किस जिले को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- उदयपुर को

Q. 07 राज्य में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में हैं?
Ans.- जयपुर में

Q. 08 वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना कहाँ की गई?
Ans.- टोंक में

Q. 09 वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना किसने की?
Ans.- पं. हीरालाल शास्त्री ने

Q. 10 अरावली पर्वत श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी हैं?
Ans.- सेर

Q. 11 राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोषाक को मान्यता मिली हैं?
Ans.- जोधपुरी कोट


Q. 12 भारत ने 18 मई 1974 को अपना प्रथम भूमिगत विस्फोट कहाँ किया था?
Ans.- पोकरण में

Q. 13 राजस्थान में 24 अक्टूबर 1995 को पूर्ण सूर्य ग्रहण का अद्भुत खगोलीय नजारा देखने हेतु विदेषों से वैज्ञानिक किस स्थान पर एकत्रित हुए हैं?
Ans.- नीम का थाना

Q. 14 राजस्थान राज्य मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 राज्य में लागू किया गया?
Ans.- 14 मार्च 1996

Q. 15 धौलपुर जिले का निर्माण हुआ?
Ans.- 15.08.1986

Q. 16 सन् 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं?
Ans.- 165 व्यक्ति/वर्ग किमी.

Q. 17 वर्तमान में राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में कौनसा स्थान हैं?
Ans.- पहला

Q. 18 राजस्थान की आकृति कैसी हैं?
Ans.- विषम चतुष्कोणीय

Q. 19 राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 1070 किमी.

Q. 20 राजस्थान का कुल मरुस्थलीय भाग कितना हैं?
Ans.- 58 प्रतिषत

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?

सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब की गई?

भारत के इतिहास का पिता किसे कहा जाता हैं?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -