आज इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
आज इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Share:

नई दिल्‍ली: देश के अधिकतर हिस्‍सों में मानसून के दौरान जमकर बारिश होने लगी है। ऐसे में आज कहीं-कहीं बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। वैसे बीते दिनों मानसून के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में बारिश से थोड़ी राहत मिली। अब इस बीच मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्‍सों में 15 अगस्‍त को बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ अब एक बार फिर मध्‍य भारत में सक्रिय हो रहा है।

इसी वजह से आज यानी 15 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में जबरदस्‍त बारिश हो सकती है। इस बारे में संस्‍था का कहना है, 'मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़ में गरज के साथ बारिश होगी। उसके अनुसार इस दौरान बाढ़ जैसी स्थिति से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।' वहीँ दूसरी तरफ स्‍काइमेट वेदर का कहना है, 'मध्‍य प्रदेश में 17 से 21 अगस्‍त तक भारी बारिश होगी। ऐसा बंगाल की खाड़ी में 16 और 17 अगस्‍त को निम्‍न दबाव का क्षेत्र उत्‍पन्‍न होने के कारण होगा। वहीं 15 अगस्‍त को पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर प्रदेश की तराई वाले जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की आशंका जताई गई है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में भी इस दौरान बारिश होने की प्रबल संभावना है।'

इसी के साथ मौसम विभाग ने आज यानी 15 अगस्‍त को यूपी के किठोर, अमरोहा, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, सियाना, संभल, चंदौसी, अनूपशहर, बहजोई, देबाई, नरोरा, सहसवान, बदायूं में बारिश होने की संभावना जता दी है। आज यानी 15 अगस्त को पूर्वी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जी दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, 'इस समय मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा हुआ है, इसके चलते 16 अगस्‍त तक दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना कम ही दिख रही है।'

आज है गोस्वामी तुलसीदास जयंती, जानिए आज का पंचांग

यूपी के 15 जिलों में एक भी सक्रीय कोरोना मरीज नहीं, 49 जिलों में कोई नया केस भी नहीं

कौन होगा यूपी चुनाव में कांग्रेस का CM फेस ? सलमान खुर्शीद ने दिया जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -