एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली
Share:

ब्रिस्बेन : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा मैदान पर चल रहे दूसरे वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. इस मैच से पहले कोहली को अपने वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 78 रन चाहिए थे लेकिन वह 59 रन ही बना सके और रन आउट हो गए. अगर कोहली गाबा पर ये रन जुटा लेते तो वह सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. फिलहाल ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है.उन्होने 166 पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था. 

इस मैच से पहले कोहली ने अब तक 168 मैचों में 160 पारियां खेली हैं. इन पारियों में वह 50.89 के औसत से कुल 6981 रन बना चुके हैं. जिसमें 23 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि कोहली के पास डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने के लिए अभी भी पांच पारियां हैं जिनमें वो आसानी से 19 रन बना लेंगे.

आप को बता दें कि सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का मौजूदा भारतीय रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 174 पारियों में ये कारनामा किया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -