विजय माल्या को भारत में अपनी जान का खतरा
विजय माल्या को भारत में अपनी जान का खतरा
Share:

लन्दन : देश का भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या लन्दन से भारत प्रत्यर्पित न होने देने के लिए नए -नए तरीके अपना रहा है .लंदन में प्रत्यर्पण केस में चल रही सुनवाई के दौरान कारोबारी विजय माल्या ने अब भारत में अपनी जान का खतरा बताया है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को यूके की वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में हुई प्री-ट्रायल सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को भारत में जान का खतरा है.अब अभियोजन पक्ष भारत सरकार द्वारा माल्या की सुरक्षा की तैयारी की रूपरेखा पेश करेगा.माल्या ने फिर उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप को आधारहीन और झूठा बताया है.

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में विजय माल्या ने भारत की खराब जेलों का हवाला देकर बचने की कोशिश की थी. इस पर भारत ने यूके को आश्वस्त किया था, कि माल्या को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. माल्या को जिस बैरक में रखा जाना है उसकी तस्वीरें भी यूके अथॉरिटीज को भेजी गईं. अब माल्या के पक्ष ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए माल्या की जान के खतरे का नया बहाना बनाया है.

यह भी देखें

सेबी ने विजय माल्‍या की कंपनी के खाते अटैच किये

भारत ब्रिटेन कोर्ट को माल्या की जीवन सुरक्षा का आश्वासन देगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -