बैंकों से लोन लेकर अपने विदेशी अकाउंट में पैसे भेजते थे माल्या
बैंकों से लोन लेकर अपने विदेशी अकाउंट में पैसे भेजते थे माल्या
Share:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय को ऐसे कई साक्ष्य मिले है, जिससे पता चलता है कि भारतीय और इंटरनेशनल बिजनेसमैन होने का दावा करने वाले विजय माल्या ने लोन के पैसे को अवैध तरीके से विदेश भेजा था। ईडी के एक अफसर ने बताया कि बैंकों से लोन के तौर पर लिए गए पैसों को विदेश के खातों में ट्रांसफर किए गए है।

लेकिन उन्होने यह भी कहा कि बैंक लोन के पैसों को विदेशी खातों में ट्रांसफर नहीं कर सकता। इस संबंध में बैंकों को भी सूचित नहीं किया गया था, इसलिए इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने पहले ही बैंकों से लोन से जुड़ी फाइलों को अपने कस्टडी में ले रखा है।

ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए आईडीबीआई के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सोमवार को ये अधिकारी ईडी के सामने पेश होंगे। किगफिशर एयरलाइंस के पूर्व सीएफओ ए रघुनाथन तीन दिन पहले ईडी के सामने हाजिर हुए थे। इस दौरान रघुनाथन कंपनी की इस हालत के लिए माल्या को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वो तो उनके अधीन काम करते थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -