महंगाई ने फिर रुलाया, सब्जी के दाम सातवे आसमान पर
महंगाई ने फिर रुलाया, सब्जी के दाम सातवे आसमान पर
Share:

नई दिल्ली : बढती महंगाई ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं. सब्जियों के दाम आसमान पर पहुच गए है. प्याज की कीमत जहां पिछले हफ्ते तक 40 से 50 रुपये किलो थे, वहीं इस हफ्ते 60 रुपये किलो तक जा पहुंची है. ये बढ़ोतरी राजस्थान, महाराष्ट्र समेत पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात की वजह से हुई हैं. विक्रेताओं के अनुसार, पूरे देश में इस समय बरसात हो रही है, जिसकी वजह से पैदावार प्रभावित हो रही है.

जानकारों के अनुसार अगर दिल्ली NCR में बरसात शुरू होती है, तो सब्जियों के दाम 10 फ़ीसदी तक और बढ़ सकते हैं. वहीं, पहाड़ी रास्तों पर भूसखलन की वजह से सब्जियों की आवक पर विपरीत असर पड़ा है. कालाबाजारी को भी सब्जियों की बढती कीमत का कारण माना जा रहा है. टमाटर के दामों में भी एक हफ्ते के दौरान ही 3 से 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यही हाल बाकि सब्जियों का भी है. तोरई, भिंडी, घीया, टिंडा, करेला और बैंगन सहित अन्य सब्जियों के दामों में भी 30-50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -