पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के बारे में तो आप जानते है ही की किस प्रकार से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जबरदस्त कोहराम मचाया था व अबकी बार फिर से वह सुर्ख़ियो में चल रही है. जी हाँ, पता चला है कि वीना मलिक का अपने पति से तलाक हो गया है.
खबर के मुताबिक पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पति असद खट्टक से 'खुला' यानी तलाक ले लिया है. इस्लामी कानून के मुताबिक औरत जब खुद तलाक चाहती है तो उसे 'खुला' के लिए आवेदन करना होता है. वीना मलिक की महज तीन साल की शादी का अंत हो गया. पारिवारिक अदालत ने असद खट्टक के साथ उनके तलाक को मंजूरी दे दी.
लाहौर में अदालत ने वीना मलिक के तलाक के आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष में फैसला सुनाया. खट्टक की इस मामले को आगे बढ़ाने में कोई रुचि नहीं थी. तलाक के लिए आवेदन वीना ने दिया था इसलिए उन्हें ‘हक मेहर’ की 25 फीसदी राशि खट्टक को लौटानी होगी.