वरुण गांधी ने फिर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, युवाओं को लेकर कही ये बात
वरुण गांधी ने फिर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, युवाओं को लेकर कही ये बात
Share:

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी आए दिन अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने यूपी PET की परीक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, वरुण गांधी पीलीभीत के बरखेड़ा ब्लाक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

अपने संबोधन के दौरान वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन को लेकर कहा है कि स्टूडेंट्स साल भर जी लगाकर पढ़ाई करते हैं, तैयारी करते हैं कि इस बार परीक्षा में बेहतरीन कर के आएंगे, किन्तु बाढ़ के चलते देश में 35 लाख में से 16 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए। वरुण गांधी ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि क्या आपको पता है कि बीते 5 वर्षों में जो रोजगार दिया गया, उसमें 80 फीसदी रोजगार संविदा पर दिया गया है।

गांधी ने आगे कहा कि, इस देश में कोई भी इंसान संविदा पर नौकरी नहीं करना चाहता है। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर हमलावर हो गए हों। वरुण गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं की आवाज बनकर अपनी ही सरकार से सवाल पुछा करते हैं।

'बच्चों के रूप में जन्म लेंगी आत्माएं, ये अल्लाह का हुक्म है..', जनसँख्या मुद्दे पर सपा MLA का बयान

'कोई अपराधी आज बाहर नहीं, जेल में है या मारा गया..', पुलिस स्मृति दिवस पर गरजे योगी

कश्मीरी हिन्दुओं की हत्याओं को जायज ठहरा रहे फ़ारूक़ अब्दुल्ला को LG की चेतावनी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -