टीकाकरण ने पकड़ी रफ़्तार, 15 से 18 आगे ग्रुप के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को मिला फर्स्ट डोज़
टीकाकरण ने पकड़ी रफ़्तार, 15 से 18 आगे ग्रुप के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को मिला फर्स्ट डोज़
Share:

नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण अभियान को रफ़्तार देते हुए भारत में 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण शुरु कर दिया है. पूरे देश में अब तक 150.61 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान 90 लाख से अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया. वहीं, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की बात करें, तो इस आयुवर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

बता दें कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार तेज हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना वायरस के 1.41 लाख नए केस दर्ज किए गए. जिसके बाद कोरोना की दहशत एक बार फिर से बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान पर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है और रोज़ाना लाखों की तादाद में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के 2,023,4,580 बच्चों को कोरोना के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. भारत में कुल टीकाकरण आंकड़ा अब 1,50,61,92,903 हो चुका है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 51,16,40,381 लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 34,83,30,801 लोग अपनी दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं. वहीं, 10,38,8,771 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली खुराक और 97,36,651 वर्कर्स को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

जल संरक्षण के मामले में यूपी बना नंबर-1, केंद्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान की मदद करने की अपील की

भारत आने पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -