style="color: rgb(34, 34, 34); font-family: arial, sans-serif; font-size: 12.8px; text-align: justify;">अबकी बार फिर से उत्तराखण्ड में बीजेपी व कांग्रेस के बीच में विधानसभा चुनाव 2017 की जबरदस्त टक्कर देखने को हमे मिलने वाली है अभी हाल ही उत्तराखण्ड में एग्जिट पोल के भी परिणाम देखने को मिले है जिसमे भी बीजेपी की जीत दोहराई जा रही है.
आपको बता दे की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है.कुछ मीडिया चैनल के सर्वे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, तो वहीं C वोटर का एग्जिट पोल कांटे की लड़ाई का संकेत दे रहा है.
सी वोटर के मुताबिक दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी यहां बराबरी पर रहते हुए बहुमत के जादुई आंकड़े (35) से कुछ पीछे रह जाएंगे...पल पल की जानकारी के लिए आप लगातार देखते रहिये न्यूज के लाइव अपडेट पर....