चचेरे भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, 25 दिनों तक गोबर के ढेर में दबी रही लाश
चचेरे भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, 25 दिनों तक गोबर के ढेर में दबी रही लाश
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक चचेरे भाई ने ही अपने भाई की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को गोबर के ढेर में दबा कर रख दिया और पुलिस में मृतक के लापता होने की शिकायत कर दी. 

राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त टीवी एंकर पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला, शादी का झांसा देकर किया रेप

इस हत्याकांड का खुलासा 25 दिन बाद उस समय हुआ जब गोबर के ढेर से मृतक का शव प्राप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया और आरोपी चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया. यह मामला शामली जिले के थाना भवन इलाके के ग्राम मुंडेट खादर की है. यहां किसान जीत सिंह के पास मध्यप्रदेश के जिला शहजोल के रहने वाले पुष्पराज, विनोद, श्रवण उर्फ़ छोटू और प्रदीप काम करते हैं.  विनोद और पुष्पराज चचेरे भाई थे. 11 दिसंबर की रात को पुष्पराज अपने चचेरे भाई विनोद के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विनोद ने पुष्पराज के सिर पर डंडे से वार कर दिया, इस प्रहार के बाद पुष्पराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

हथौड़ी बयां कर रही थी हैवान बेटे की हरक़त, किया कुछ ऐसा

पुष्पराज की मौत होने के बाद सजा के डर से आरोपी विनोद ने अपने एक साथी सरवन उर्फ छोटू के साथ मिलकर पुष्पराज के शव को एक बोरे में बंद कर घर से कुछ ही दूरी पर एक गोबर के ढेर के अंदर दबा दिया. साथ ही विनोद ने श्रवण को भी धमकाया कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को भी जानकारी दी, तो वह उसकी भी हत्या कर देंगा. वहीं किसान अपने नौकर की खोज करता रहा, लेकिन कोई सुराग न मिलने के कारण उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी.  

खबरें और भी:-

दहेज़ ना मिलने पर पति ने की पत्नी के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत

होटल में इस हालात में मिला जवान, देखते ही सभी रह गए सन्न

राजधानी में दिन दहाड़े हुक्का मालिक की गोली मारकर हत्या

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -