यूपी में बिजली संकट गहराया

लखनऊ : यूपी की तीन बिजली उत्पादन इकाइयां ठप्प होने से यूपी में शुक्रवार को बिजली संकट गहरा गया. मांग के अनुरूप पूर्ति नहीं होने से महानगरों में दो से तीन घंटे और ग्रामीण इलाकों में पांच से छ: घंटे की कटौती से जनता परेशान हो रही है.

गुरूवार देर रात से ही अनपरा डी की 500 मेगावाट यूनिट,ललितपुर की 650 मेगावाट यूनिट और पारीक्षा की 210 मेगावाट की एक यूनिट ठप्प हो गई.इससे शुक्रवार को बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई.गाँवों से लेकर महानगरों तक को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. इससे कई जिलों में लोग विरोध में सडक पर उतर आए और प्रदर्शन किया. मांग और पूर्ति में बड़ा अंतर होने से कटौती करना पड़ी.

यूपीपीसीएल के अनुसार शुक्रवार को 343 मिलियन यूनिट की मांग थी जबकि सिर्फ 338 मिलियन यूनिट की ही पूर्ति हो सकी. बिजली संकट का एक कारण लोकल फाल्ट भी है. 60 प्रतिशत की मांग पहुँचते ही ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर जल रहे हैं. यह यूपी पावर कारपोरेशन के लिए चुनौती बन रहे हैं. लोग बिजली- पानी को तरस रहे हैं.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -