कानपुर में बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस पलटी, 10 बाराती घायल
कानपुर में बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस पलटी, 10 बाराती घायल
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यहाँ  बारातियों को वापस ला रही एक बस चौबेपुर के शिवली मार्ग पर दिलीप नगर गांव के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दस बाराती जख्मी हो गए। घायलों को CHC में एडमिट करा दिया गया है, जहां से दो घायलों को नाजुक हालत में हैलट रेफर किया गया है। बारातियों की मानें तो ड्राइवर को झपकी आने पर बस लहराने लगी तो लोग चिल्ला पड़े, जब तक ड्राइवर संभलता, बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 

दरअसल, मंगलवार को निगोहा गांव के जीतू कमल की बरात जलियापुर झिंझक कानपुर देहात गई थी। बुधवार की सुबह बरातियों को लेकर बस वापस लौट रही थी। चौबेपुर दिलीप नगर गांव के पास ड्राइवर झीझक निवासी संजय पांडेय को झपकी आ गई। जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में फंसे लोग मदद के लिए चीखने लगे। ग्रामीण व राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ सभी बारातियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को पुलिस ने CHC पहुँचाया।

घायल लोगों में प्रकाश (13 वर्ष), रामशंकर (50), रवि (12), बबलू (12), सरजू (60),धर्मराज (35), नीरज (28), रामकृष्ण (38), नन्हे, सागर को CHC में भर्ती किया गया। आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी प्रकाश, रामशंकर को हैलट रेफर किया गया। चौबेपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। सभी बारातियों को वाहन उपलब्ध करा घर भेजा गया।

जिन्हे मिली थी ईद पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी, वही ड्यूटी से रहे गायब.. दिल्ली से 60 पुलिसकर्मी निलंबित

सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की दाऊद इब्राहिम के भतीजे की जमानत याचिका, मकोका के तहत दर्ज है केस

कोरोना की चौथी लहर की आशंका से सहमी दिल्ली, जानिए कब आएगा पीक ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -