धावक उसैन बोल्ट ने खेला पहला फुटबॉल मैच, टीम को मिली हार
धावक उसैन बोल्ट ने खेला पहला फुटबॉल मैच, टीम को मिली हार
Share:

दिल्ली: जमायका के स्प्रिंट किंग धावक उसैन बोल्ट ने आखिरकार अपना पहला फुटबॉल मैच खेला ही लिया बहरहाल इसमें वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बता दें की  एक चैरिटी इवेंट के तहत नॉर्वेजियन साइड की ओर से खेल रहे बोल्ट करीब  20 मिनट तक मैदान में रहे. इस दौरान उन्होंने 9.58 नंबर वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी. 

 

गौरतलब है कि 100 मीटर दौड़ में बोल्ट के नाम पर 9.58 सैकेंड का विश्व रिकॉर्ड है और अब वह रिटायरमेंट ले चुके है. वह रिटायरमैंट के बाद से ही कहते आ रहे हैं कि वह फुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसी के लिए उनकी दो-तीन क्लबों से बात भी हुई थी. लेकिन बीच में समय कुछ ऐसा भी आया जब किसी भी क्लब ने उन्हें अपनी टीम में रखने से इंकार कर दिया था.

 

ऐसे में चैरिटी मैच खेलना ही उसैन बोल्ट लिए एकमात्र चारा बचा था. बहरहाल, ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच दौरान बोल्ट का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. वह इस मैच के दौरान ज्यादातर समय बैंच पर ही बैठे रहे. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तब उनकी टीम 1-0 से पीछे चल रही थी. उसके बाद जब इन्हे मौका दिया गया तो 31 साल के बोल्ट इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

7 जून की सुबह की बड़ी खबरें

टेनिस स्टार महेश भूपति को जन्म दिन की बधाई

महिला टीम को बांग्लादेश ने दी करारी हार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -