रियो ओलंपिक के बाद अलविदा कहेंगे बोल्ट
रियो ओलंपिक के बाद अलविदा कहेंगे बोल्ट
Share:

जमैका के ‘स्प्रिंट किंग’ उसेन बोल्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस साल के आेलंपिक उनके अंतिम खेल होंगे. उन्होंने इस प्रकार तोक्यो में 2020 आेलंपिक तक अपना करियर बढ़ाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया. बोल्ट ने जनवरी में यह खुलासा कर अपना आेलंपिक करियर लंबा करने की उम्मीदें बढ़ा दी थीं कि उनके कोच ग्लेन मिल्स ने सुझाव दिया है कि उनकी फिटनेस उन्हें जापान तक खिला सकती है.

हालांकि बोल्ट ने AFP इंटरव्यू में कहा कि इस साल रियो डि जिनेरियो में होने वाले खेल उनका आेलंपिक करियर खत्म कर देंगे जिसमें वह तीन और स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य बनाए हुए हैं. बोल्ट ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मेरा अंतिम आेलंपिक होगा.

उन्होंने कहा, मेरे लिए और 4 साल काफी मुश्किल होंगे, मैं जो प्रेरणा चाहता हूं, उसे बनाए रखना मुश्किल होगा, विशेषकर अगर मैं जो चाहता हूं वो मैंने रियो में हासिल कर लिया तो. बोल्ट ने कहा, और 4 साल तक इसी लय और जज्बे को कायम रखना मुश्किल होगा इसलिये निश्चित रूप से ये मेरे अंतिम खेल होंगे. बोल्ट 2008 और 2012 आेलंपिक में 6 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

उन्होंने बार बार कहा है कि उनकी योजना लंदन में 2017 विश्व चैम्पियनशिप के बाद अपना करियर खत्म करने की है. वह उम्मीद लगाए हैं कि वह अगस्त में होने वाले रियो आेलंपिक में अपने पदकों की संख्या बढ़ाकर 9 स्वर्ण कर लें. बोल्ट ने कहा, आेलंपिक में मेरा सबसे बड़ा सपना दोबारा 3 स्वर्ण पदक जीतना है. यही मेरा लक्ष्य है, मैं यही चाहता हूं. मैं इसी पर निगाह लगाए हूं क्योंकि यही मेरा लक्ष्य है और यही मेरा सपना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -