लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नही ले रहे है ऐसी ही एक वारदात में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला शनिवार शाम को धानापुर पुलिस क्षेत्र में घटित हुआ है. पुलिस ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी में बताया की 45 वर्षीय पत्रकार हेमंत सिंह यादव अहिकोरा के रहने वाले है. व हेमंत सिंह जब कमलापुर से अपने जानवरो के लिए बाइक से चारा लेने गए थे व जब हेमंत अपनी बाइक से लौंट रहे थे की यह वारदात हो गई. वहां के गांववालों ने बताया की हमने गोली की आवाज सुनी थी.
तथा दो लोगो को घटनास्थल से भागते हुए भी देखा था. इन हमलावरों की पहले तो हेमंत को रोककर बातचीत हुई व कुछ देर बाद इन दो आरोपियों में से एक ने हेमंत पर गोली चला दी. हेमंत को गंभीर जख्मी हालत में गांववाले पास ही स्थित एक अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हेमंत कई टेलीविजन चैनलों में कार्य कर चुके है. अभी पुलिस को इस हत्या की गुत्थी समझ नही आ रही है तथा मामले की जाँच अभी जारी है.