स्वतंत्रता दिवस पर इन जोशभरे नारों से करें अपने दिन की शुरुआत
स्वतंत्रता दिवस पर इन जोशभरे नारों से करें अपने दिन की शुरुआत
Share:

कल देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने वाला है। ऐसे में यह दिन हर भारतीय के लिए खास और गर्व महसूस करने वाला है। जी दरअसल इस दिन देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सुप्रसिद्ध नारे जो स्वतंत्रता दिवस के दिन आप अपने अपनों को, अपने दोस्तों को भेज सकते हैं और स्टेटस लगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

* सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
– भगत सिंह

* जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है,
उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी,
उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी।।
– भगत सिंह

* राख का हर एक कण,
मेरी गर्मी से गतिमान है।
मैं एक ऐसा पागल हूं,
जो जेल में भी आजाद है।।
– भगत सिंह

* “सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन”
* “भारत माँ की इज़्ज़त को हम नीलाम नहीं होने देंगे, कसम खाते हैं स्वतन्त्रता की हम शाम नहीं होने देंगे”
* “प्रण लेते हैं आज हम स्वतंत्रता के पर्व पर, भाईचारा और सौहार्द के साथ तिरंगा लहरायेंगे नभ पर”
* “दोस्तों इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियों के कुर्बानियों पे इसकी नींव पड़ी है”
* “जब-जब देश पर संकट आया, माँ भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया”

* “सारी दुनिया सो रही थी तब भारत में हुआ था नया सवेरा, 15 अगस्त का दिन था, वह जब आजाद हुआ था भारत मेरा”

सैफ अली खान का जन्मदिन मनाने के लिए निकलीं करीना, बेटे जेह के साथ होगा पहला वेकेशन

इंदौर ने फिर लहराया परचम, बना 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला शहर

श्रेय सिंघल के प्री-वेडिंग बैश में जमकर थिरके रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर, वाणी कपूर भी आई नजर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -