नई दिल्ली: यूं तो डब्लू डब्लू ई की खबरे आजकल काफी सुर्खिया बटोर रही है. तो अंडरटेकर का रेसलिंग से सन्यांस लेने की खबर ने तो मानो रेसलिंग की दुनिया में तहलका ही मचा कर रख दिया है. वही अब ऐसा में हम अपने पाठको के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए सुनकर आप चौक जाएंगे.
रेसलर अंडरटेकर किसी समय डब्लू डब्लू ई की खूबसूरत महिला सेबल के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे. कि उन्होंने सेबल को उनकी शादी से उठाकर किडनैप कर लिया था. बता दे आपको सेबल फाइटर ब्रॉक लेसनर की वाइफ है. वैसे तो उनकी खूबसूरती के दीवाने तो डब्लू डब्लू ई के सभी रेसलर हुआ करते थे.
बताते चले अंडरटेकर ने सेबल को शादी से उठा खुद से शादी करने के लिए प्रपोज़ किया था. लेकिन उन्होंने टेकर को माना कर दिया. सेबल की खूबसूरती के चर्चे आज भी डब्लू डब्लू ई में किये जाते है
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु को जीत की उम्मीद
आईपीएल 10 के दौरान धोनी का इशारा बना हंसी का पात्र
शास्त्री को गिफ्ट मिली ऑडी, गावस्कर कपिल देव के बीच हुई अनबन
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु को मिला दूसरा स्थान