अल्ट्रावायलट कंपनी ने पेश की अपनी नयी बाइक , ये है आकर्षक फीचर्स
अल्ट्रावायलट कंपनी ने पेश की अपनी नयी बाइक , ये है आकर्षक फीचर्स
Share:

अल्ट्रावायलट ऑटोमोटिव कंपनी ने अपनी पहली बाइक F77 पेश की है। कंपनी ने इस बाइक में तीन वैरिएंट F77 लाइटिंग, F77 शेडो और F77 लेजर को दिखाया है। इनकी ओनरोड कीमत 3 लाख से शुरू होकर 3.25 लाख रुपए तक है। ये भारत में लॉन्च होने वाली पहली परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड मोटरसाइकिल है।  F77 में स्टील ट्रेल्स फ्रेम के साथ एल्युमिनियम हेड सस्पेंडेट, प्री-लोडेड मोनोशॉक, 320mm की फ्रंट डिस्क और 230mm की रियर डिस्क डुअल चैनल ABS के साथ दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 800mm है। वहीं, गाड़ी का कर्व वजन 158 किलोग्राम है। कंपनी इस बाइक की बिक्री 2020 के तीसरे क्वार्टर में शुरू कर सकती है। मोटर को पावर देने के लिए कंपनी ने तीन स्लिम लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिनकी मैक्सिमम कैपेसिटी 4.2 किलो वॉट है। ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। वहीं, फास्ट चार्जर से इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्जिंग पर बाइक 130 से 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। अल्ट्रावायलट कंपनी ने इस बाइक टेक्निकल डिटेल के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, इसमें एयर-कूल्ड मोटर होगा। कंपनी का दावा है कि इसका मैक्सिमम पावर 25kW (33.5hp) पर 2,250rpm और पीक टॉर्क 90Nm है। बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 2.9sec सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं, 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 7.5 सेकंड लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड ईको, स्पोर्ट और इन्सेन मिलते हैं।

हुंडई ने अपने डीजल और ऑटो वेरिएंट की इस कार को किया रिस्ट्रक्चर, जाने वजह

जर्मनी कार निर्माता कंपनी वोल्क्सवैगन दे रही अपनी कार पर भरी छूट, जाने

नयी बाइक्स खरीदते समय जरूर रखे इन बातो का ध्यान, देगी लम्बा साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -