IS के सफाये के लिए देंगे अमेरिका का साथ : कैमरन
IS के सफाये के लिए देंगे अमेरिका का साथ : कैमरन
Share:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने एक बार फिर दोहराया की हम इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के सफाये में अमेरिका की मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है. डेविड कैमरन ने इस खतरनाक आतंकी समूह में शामिल होने वाले कुछ युवा ब्रिटेनवासियों को भी चेतावनी दी है की वे गलत दिशा में जा रहे है व अंत में उन्हें तोपों का चारा बनना पड़ेगा. कैमरन ने अमेरिका में एनबीसी टीवी से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि ब्रिटेन और योगदान करे. मुझे हमेशा अपनी संसद को साथ लेकर चलना है. हम वर्तमान में ब्रिटेन में विपक्षी पार्टियों सहित सभी से चर्चा कर रहे हैं कि हम और क्या कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि इसमें कोई संदेह नहीं कि हम दोनों ही देशों में आतंकवादी समूह आईएस को नष्ट करने के लिए आपके साथ काम करने को प्रतिबद्ध हैं.’’ सांसदों ने दो वर्ष पहले सीरिया में प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई के खिलाफ वोट किया था. यद्यपि इसकी उम्मीद बढ़ रही है कि एक नये मतदान से सीरिया और इराक में आईएस के लक्ष्यों को निशाना बनाकर ‘रायल एयर फोर्स’ द्वारा हमले किये जाने को मंजूरी मिल जाएगी.

अमेरिकी टेलीविजन को कैमरन के साक्षात्कार को ब्रिटिश संसद में जल्द ही इस विषय पर होने वाले मतदान के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. उम्मीद है कि वह सोमवार को दिये जाने वाले अपने भाषण में आतंकी समूह में आईएस लड़ाकों के तौर पर शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवा ब्रिटेनवासियों को यह कहते हुए चेतावनी भी देंगे कि वे अंतत: ‘‘तोपों को चारा बनेंगे.’’ ब्रिटिश सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि ब्रिटेन से पिछले एक वर्ष में 43 महिलाओं एवं लड़कियों सहित करीब 700 लोग जेहादी समूहों का हिस्सा बनने के लिए गए हैं जिसमें से आधे वापस आ गए हैं. उम्मीद है कि कैमरन अतिवाद और कट्टरवाद से मुकाबले के लिए ब्रिटेन सरकार के भविष्य की रणनीति भी तय करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है की युवा इन खतरनाक आतंकी समूहों से दूर रहने का प्रयास करे. 
       

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -