उज्जैन: अस्पताल में 5 मरीजों की मौत के बाद हंगामा, कलेक्टर बोले- 'गलत तथा भ्रामक खबर है'
उज्जैन: अस्पताल में 5 मरीजों की मौत के बाद हंगामा, कलेक्टर बोले- 'गलत तथा भ्रामक खबर है'
Share:

उज्जैन: MP में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहाँ कोरोना के गंभीर संकट के बीच अब ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रहीं हैं. इस समय हालात ऐसे हैं कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही हैं। अब इन सभी के बीच उज्जैन शहर से एक बड़ी खबर आई है. आप तो जानते ही होंगे यहाँ कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस बीच पांच मरीजों की मौत हो गई है. मौत होने से अब यहाँ के लोगों का आक्रोश अस्‍पतालों पर फूट रहा है. हाल ही में उज्जैन में अस्पताल में पथराव के बीच ऑक्सीजन की कमी से मौत का आरोप लगाया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया, इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे भी शामिल थे. इसी मामले में गुस्साए लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई। वहीं भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और अपने चेहरे पर काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन करने लगे. केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने मौत के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वैसे इस पूरे मामले में लोगों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक ट्वीट भी किया है.

 

ट्वीट में केके मिश्रा ने कहा है- 'माधवनगर अस्पताल,उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से 5 मौत, मृतकों में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे भी शामिल, उत्तेजित परिजनों का हंगामा, अपर कलेक्टर पर हमला, दरवाजा तोड़ा, पुलिस से भी झूमाझटकी। CM सा.स्थिति संभालिये, अराजकता की आशंका!' वहीं उनके अलावा उज्जैन कलेक्टर का कहना है कि, 'सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत के दावे ग़लत है, अफ़वाह फैलानेवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।' इसी के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी कि माधवनगर अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी से पाँच मरीजों की मृत्यु की खबर पूर्णत: गलत तथा भ्रामक है।

बड़ी खबर: मार्वल स्टूडियोज संग फरहान अख्‍तर ने शुरू की शूटिंग

पूजा हेगड़े ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, थलापति विजय की फिल्म के लिए करोड़ो रूपये ले रही है फीस

बड़ी खबर: मार्वल स्टूडियोज संग फरहान अख्‍तर ने शुरू की शूटिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -