पाकिस्तान से चर्चा की जरूरत नहीं - उद्धव ठाकरे
पाकिस्तान से चर्चा की जरूरत नहीं - उद्धव ठाकरे
Share:

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  ने  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुई चर्चा को लेकर कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण भेंट है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि पाकिस्तान के साथ चर्चा की कोई जरूरत नहीं है अब तो उसके विरूद्ध ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। जिस तरह से पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके बाद उससे चर्चा करने की जरूरत नहीं है। यदि वह सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियां बंद करता है। तो ही बात बन सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान में भी भारत द्वारा म्यांमार में की गई कार्रवाई को दोहराना पड़ेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वार्ता से ऐन पहले ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हैं ऐसे में उससे चर्चा कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। जिसे लेकर चर्चा लगातार जारी है। किसी भी हालत में समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही अभिन्न अंग है। इस पर भारत की दावेदारी कभी छोड़ी नहीं जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि  सेना ने म्यांमार में सीमा पार कर वहां सीमा से सटे उग्रवादी कैंप पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया था। भारत द्वारा पहली बार किसी विदेशी धरती पर अपनी सेन्य कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि भारत पाकिस्तान को लेकर भी ऐसी ही कार्रवाई करेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -