उत्तर भारत में ठंड का असर अब रेलवे यातायात पर, इतनी ट्रेनें रद्द
उत्तर भारत में ठंड का असर अब रेलवे यातायात पर, इतनी ट्रेनें रद्द
Share:

चंडीगढ़ : उत्तर भारत में अब ठंड का असर रेलवे यातायात पर पड़ रहा है। लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है ऐसे में रेलवे ने दो ट्रेनों को फरवरी तक रद्द कर दिया है। बीते करीब एक सप्ताह में पारा लगातार नीचे गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री अब तक रिकार्ड किया गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा, जबकि धुंध भी दिक्कतें बढ़ाएगी। मौसम विभाग की मानें तो सुबह धुंध परेशानी बढ़ाएगी, जबकि दिन में आसमान में बादल छाएंगे। उधर, लगातार तापमान गिरने से धुंध का कहर भी बढ़ रहा है जिस कारण रेल और सड़क मार्ग प्रभावित हो रहे हैं।

ये ट्रेने हुई रद्द 

प्राप्त जानकारी अनुसार भारी ठण्ड पड़ रही है और धुंध की वजह से रेलवे ने दो ट्रेनों को फरवरी तक रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अपलाइन पर चलने वाली ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 25 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर डाउन लाइन पर ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 18 फरवरी तक रद्द रहेगी। 

उत्तराखंड में टूटा 10 वर्षों का रिकार्ड 24 दिसंबर रही सबसे ठंडी रात

हाड कंपनी वाली ठण्ड की चपेट में उत्तर भारत, श्रीनगर में टुटा 11 साल का रिकॉर्ड

उत्तराखंड में फिर भयानक ठंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -