चार धाम के लिए दो हजार करोड़ का अतिरिक्त आवंटन मंजूर
चार धाम के लिए दो हजार करोड़ का अतिरिक्त आवंटन मंजूर
Share:

नई दिल्ली : उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री तथा गंगोत्री के लिए सभी मौसम परिस्थितियों में संपर्क उपलब्ध कराने की सरकार की महत्वाकांक्षी चारधाम परियोजना के लिए 2,070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजटीय आवंटन मंजूर किया है.इससे चारधाम परियोजना को ताकत मिल गई है. बता दें कि इस परियोजना का मकसद चार धार्मिक स्थलों को 11 हजार 700 करोड़ रुपये की लागत से सभी मौसम में संपर्क उपलब्ध कराना है.

एक अधिकारी ने बताया कि ‘वित्त मंत्रालय ने चारधाम परियोजना के लिए 2,070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजटीय समर्थन मंजूर किया है. इसके तहत केदरनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री तथा गंगोत्री के लिए सभी मौसम में संपर्क उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है. यह आवंटन वित्त वर्ष 2016-17 के लिए राजमार्ग क्षेत्र के लिए किए गए 55,हजार करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के अतिरिक्त है.

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में चारधाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क सुधार कार्यक्रम में 889 किलोमीटर के सात रास्तों का सभी मौसमों में काम करने वाला सड़कों का विकास करना है. फिलहाल इसके लिए विस्तृत परियोजना रपट का काम प्रगति पर है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -