लीबिया में ट्रेनिंग कैंप में घुसा बारूद से भरा ट्रक, 50 की हुई मौत
लीबिया में ट्रेनिंग कैंप में घुसा बारूद से भरा ट्रक, 50 की हुई मौत
Share:

ज्लिटन : लीबिया के ज्लिटन में पुलिस की ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा हमला हुआ है। ट्रेनिंग कैंप में अचानक ही बारुद से भरा ट्रक घुस गया, इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 50 लोगों की जानें गई है और 127 से ज्यादा लोग घायल हुए है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमला अल जहफल में बने ट्रेनिंग कैंप में हुआ। यह कैंप काफी पुराना है। यह लीबिया के प्रमुख मुअम्मर गद्दाफी के समय से बना हुआ है।

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नही ली है। यह हमला राजधानी से 60 किमी की दूरी पर हुआ। कहा जा रहा है कि कैंप में 400 के करीब ट्रेनी मौजूद थे। बता दें कि आईएसआईएस ने लीबिया को भी धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेना शुरु कर दिया है।

हमले के दौरान सैनिक सुबह का व्यायाम कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के प्रतिनिधि मार्टिन कोबलर ने कहा कि यह धमाका सुसाइड अटैक की तरह है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और राज्य भर में एमरजेंसी घोषित की गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -