इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा फिल्म में प्रियंका बाजीराव की पत्नी यानि की मराठी प्रिंसेस काशीबाई की भूमिका निभा रही है. इस लिए प्रियंका ने मराठी डिक्शन ट्रेनर रख लिया है. ये ट्रेनर बाजीराव के सेट पर हमेशा प्रियंका के साथ ही होते हैं, चाहें प्रियंका सेट पर हों या डबिंग कर रही हों. दरअसल, प्रियंका फिल्म में मराठी किरदार निभा रही हैं और वो चाहती हैं उनके किरदार में किसी तरह की कोई कमी न रहा जाये. वह अपने उच्चारण पर पूरा ध्यान रखना चाहती हैं.
हालांकि प्रियंका ने फिल्म शुरू होने से पहले भी मराठी ट्रेनिंग ली थी, लेकिन छोटी से छोटी गलती भी न हो, इसीलिए प्रियंका ने ट्रेनर रख लिया है. खबरों की मानें तो, प्रियंका के ट्रेनर हर जगह उन्हें फॉलो कर रहे हैं. शूट के सिलसिले में प्रियंका को देश के साथ साथ विदेश भी जाना प़ड रहा है. लिहाजा, प्रियंका ने अपने निर्माताओं से स्पेशल परमिशन ले रखी है, ताकि वे अपने ट्रेनर को भी साथ ले जा सकें. बाजीराव- मस्तानी में प्रियंका चोपडा के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य किरदारों में हैं. यह फिल्म संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है.