सोलर एनर्जी को लेकर कम्पनियों के बीच जंग
सोलर एनर्जी को लेकर कम्पनियों के बीच जंग
Share:

सोलर पावर मामले में कई कम्पनियो के बीच प्राइस को लेकर जंग शुरू हो गई है. मामले में यह देखने को मिल रहा है कि जब से इस झमेले में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) आई है तबसे इन कम्पनियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो गया है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सोलर पावर की कीमत भी 5 रुपए प्रति यूनिट से कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले में यह देखने में आया है कि अब तक मध्‍य प्रदेश सरकार के द्वारा 5.05 रुपए प्रति यूनिट की दर से कंपनियों से करार किया था. लेकिन NTPC ने इससे भी कम दर यानी 4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से सोलर पावर को बेचे जाने की तैयारी में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि NTPC सोलर पावर प्रोड्यूसर्स से विदेशी करेंसी में बिजली खरीदने की योजना भी बना रही है. जिसके तहत NTPC करीब 15 हजार मेगावाट सोलर पावर खरीदने वाली है. यहाँ NTPC को यह उम्मीद भी लगी हुई है कि सोलर प्रोडूसर यहाँ 3.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिड करने वाले है. और इसके बाद NTPC इसे 4.75 रूपये प्रति यूनिट की दर से बेचने का काम करेगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बाकि बचे हुए पैसे को हेजिंग एकाउंट में ट्रांसफर किया जाना है ताकि फॉरेन एक्सचेंज रिस्क को भी साथ ही कवर भी किया जा सके.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -