3D प्रिंटर का कमाल, टूकन को मिली नई चोंच
3D प्रिंटर का कमाल, टूकन को मिली नई चोंच
Share:

ब्राज़ील: टूकन के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग उसकी चोंच होती है, और यही उसकी पहचान भी होती है। उसके बिना मानो उसका पूरा शरीर अधूरा है। ऐसी ही एक समस्या से ब्राज़ीलियन टूकन जूझ रही थी जिसे की रियो डि जेनेरो में चल रहे वाइल्ड लाइफ फेयर में एक नयी ज़िंदगी दी गयी।

एक करामात की ही बात है कि खुदा के बनाए शरीर के अंग अब एक मामूली सी मशीन बना रही है, जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने इस टूकन पक्षी के लिए 3D प्रिंटर मशीन के द्वारा ही नया जीवन दे पाना संभव हुआ है। वहाँ की लोकल पुलिस ने इस पक्षी को रियो डि जेनेरो के फेयर में देखा गया जहां इस पक्षी की ऊपरी चोंच काफी बुरी तरह से टूट चुकी थी।

मदद की उम्मीद लेकर उसे Free Flight Institute लेकर जाया गया। जहाँ इंजीनियर महीनों की मशक्कत के बाद 3D प्रिन्टर की सहायता से प्लास्टिक की नयी चोंच बनाने में सफल हुए, जिसका वजन मात्र 4 ग्राम है। इसे टूकन पर लगाते ही महज तीन दिनों में यह पक्षी इस नयी कृत्रिम चोंच की आदि हो गई और काफी अच्छी तरह से वह इस चोंच का इंस्तेमाल कर रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -