टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज
टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज
Share:

नई दिल्ली- टी- 20 क्रिकेट के दीवाने हर देश में है, इसका खुमार इतना है कि आज कल हर देश अपना प्रीमियर लीग ऑर्गनाइज करने लगे है. क्रिकेट फैन्स के लिए छोटा फॉर्मेट बेहद ही रोमांचकता लेकर आया है. टी- 20 क्रिकेट में बल्लेबाज हमेशा धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं जो फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर देता है. ऐसे में आईए जानते हैं टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस फॉर्मेंट में अपने देश की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

-ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने टी- 20 इंटरनेशनल में अपने देश न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज के अलावा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी हैं. मैक्कुलम ने 71 इंटरनेशनल टी- 20 मैच में 71 मैच की 70 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2140 रन बनाए हैं. मैक्कुलम का उच्चतम स्कोर 123 रन है जो मैक्कुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2012 में बनाया था. मैक्कुलम ने अपने टी- 20 इंटरनेशनल कॅरियर में 2 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं.

-तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका के लिए कुल 80 मैच में 79 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1889 रन बनाए हैं. इस दौरान तिलकरत्ने दिलशान ने 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं. दिलशान टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. तिलकरत्ने दिलशान का उच्चतम स्कोर टी- 20 इंटरनेशनल में नाबाद 104 रन है जो उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

-विराट कोहली (भारत)

टी- 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की बात की जाए तो विराट कोहली ने टी- 20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है. विराट कोहली के नाम टी- 20 इंटरनेशनल में इस समय तक 50 मैच की 46 पारियों में कुल 1830 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 17 अर्धशतक जमाए है. टी- 20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 90 रन है जो कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 को एडिलेड में बनाया था.

-मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद शहजाद ने इंटरनेशनल टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मोहम्मद शहजाद के नाम इस समय तक 58 टी- 20 मैच की 58 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1779 रन बनाए हैं. मोहम्मद शहजाद ने अब तक 1 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं. मोहम्मद शहजाद का इंटरनेशनल टी- 20 में उच्चतम स्कोर नाबाद 118 रन है जो उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. मोहम्मद शहजाद के लिए सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मोहम्मद शहजाद ने टी- 20 इंटरनेशनल में शतक जमाए हैं लेकिन अब तक कोहली टी- 20 इंटरनेशनल कॅरियर में शतक जमाने में कामयाब नहीं रहे हैं.

-शोएब मलिक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब अख्तर ने अपने देश पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी- 20 इंटरनेशनल रन बनानें का रिकॉर्ड बना लिया है. वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में मलिक ने उमर अकमल के 1690 रन को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया. अब शोएब मलिक के नाम इस समय तक टी- 20 इंटरनेशनल में 88 मैच की 82 पारियों में कुल 1702 रन दर्ज है. शोए मलिक का उच्चतम स्कोर 75 रन है जो मलिक ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 मैच में बनाया था. अब तक अपने टी- 20 इंटरनेशनल कॅरियर में शोएब मलिक ने 5 अर्धशतक जमाए हैं.

इस भारतीय खिलाड़ी ने ठुकराए करोड़ों रुपये

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ओटो वांज का निधन

PKL 2017: जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को जीत से रोका

'नो मर्सी' के इन मैचों को हर कोई देखना चाहेगा

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -