भारतीय बाजार में मौजूद टॉप 10 लैपटॉप्स
भारतीय बाजार में मौजूद टॉप 10 लैपटॉप्स
Share:

आज हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाले टॉप 10 लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे है. इन लैपटॉप्स को परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में सबसे बेस्ट कहा जा सकता है. इस लिस्ट में बजट लैपटॉप्स से लेकर मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स, अल्ट्राबुक्स और बिज़नस लैपटॉप्स शामिल हैं. अगर आप भी एक नया और बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे है तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. तो चलिए जानते है भारतीय बाजार में मौजूद 10 बेस्ट लैपटॉप्स के बारे में...

एचपी 15-G002AX 

35 हज़ार रूपये की कीमत पर आने वाला ये लैपटॉप कई मायनो में आपके लिए ख़ास हो सकता है. इसमें क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है. इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर के साथ कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं. आप इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

डैल इनस्पिरोन 3542

डैल इनस्पिरोन 3542 को 40 हज़ार की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 15-इंच की स्क्रीन के साथ लेटेस्ट जनरेशन की कोर i5 चिप, 4GB रैम, 500 GB HDD और ओनबोर्ड इंटेल HD 4000 ग्राफ़िक्स दिया गया है.

ऐसर एस्पायर E1-572

ऐसर एस्पायर E1-572 15-इंच की स्क्रीन के साथ आता है. 40 हज़ार रूपये की कीमत पर ये एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है. इसका वजन काम होने के साथ इसमें बढ़िया स्पीक्स और नंबर पैड वाला फुल कीबोर्ड दिया गया है.

एचपी पवेलियन 15-p001 tx

50 हज़ार रूपये की कीमत पर आने वाला ये लैपटॉप एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.  इसमें आपको इंटेल कोर i5 चिप, एक बदिया रैम और स्टोरेज और NVIDIA GeForce GT 830M ग्राफ़िक्स और GB की डेडिकेटेड स्टोरेज मिलती है. 

डैल इनस्पिरोन 15 5547

फुल-HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB HDD और AMD रडोन HD R7 M265 ग्राफ़िक्स के साथ ही 2GB रैम मिलती है. ये अपनी कीमत की तुलना में एक बढ़िया लैपटॉप है.

लेनोवो Y50-70

गेमिंग लैपटॉप की चाहत रखने वालों के लिए लेनोवो Y50-70 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 1 लाख रूपये की कीमत में आपको 15.6-इंच की फुल HD स्क्रीन, इंटेल कोर i7-4710HQ चिप, 8GB DDR3 रैम, 1 TB HDD+ 8GB SSD, NVIDIA GeForce GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB GDDR5 मेमोरी भी मिलती है.

तोशिबा सॅटॅलाइट P50t

इसमें इंटेल कोर i7-4710HQ प्रोसेसर, 16GB की रैम, 1TB हार्ड ड्राइव और इंटेल HD 4600 ग्राफ़िक्स के साथ ही 2GB AMD रडोन R9 M265X डिस्क्रीट ग्राफ़िक्स दी गई है. इस लैपटॉप की कीमत करीब 86 हज़ार रूपये रखी गई है.

एप्पल मैकबुक एयर 13 (2014)

इसे बेस्ट अल्ट्राबुक कहना गलत नहीं होगा. इसमें आपको 13-इंच की स्क्रीन, कोर i5 चिप, 4GB रैम और इसको 128GB SSD से पॉवर मिलती है. सिर्फ 1.5 kg  के वजन के साथ आने वाले इस लैपटॉप की बैटरी 12 घंटे के बैकअप के साथ आता है. 

लेनोवो आईडियापैड YOGA 2

60 हज़ार रूपये की कीमत पर ये एक बढ़िया कनवर्टिबल लैपटॉप कहा जा सकता है. इसकी स्क्रीन काफी अट्रैक्टिव है. कुल मिलकर देखें तो ये अल्ट्राबुक पूरी तरह से फायदेमंद ही साबित होता है.

तोशिबा Portege Z30t-A

इसका वजन बहुत ही हल्का है. साथ ही ये पोर्टेबल भी है. इसकी बैटरी लाइफ और स्क्रीन भी काफी बढ़िया है. हालांकि इसकी कीमत 110400 रूपए रखी गई है जो थोड़ा निराश जरूर करती है.  

 

अब 15 भारतीय भाषाओं में बनाएं ईमेल

मात्र इतने रूपए में करें Redmi Note 5 की ऑफलाइन प्री-बुकिंग

अब इस अनोखे अंदाज में करें फेसबुक स्टेटस अपडेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -