आज है ट्विटर का जन्मदिन, ऐसे आया था बदलाव
आज है ट्विटर का जन्मदिन, ऐसे आया था बदलाव
Share:

आपको जानकर ख़ुशी होगी की आज ट्विटर का जन्मदिन है. वह ट्विटर जो आज दुनियाभर के लोगों के सामने एक मंच बनकर उभरा है और जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं जिस ट्विटर पर आज हर सेकंड में 6 हजार ट्वीट्स आ रहे है उसके पहले दिन 15 जुलाई 2005 को महज 224 ट्वीट्स ही आए थे. ट्विटर में कई ऐसे ट्वीट भी लोगों ने किए जिनसे बदलाव आया तथा कई लोगों की तो जिंदगियां ही बदल गई. भारत में भी ट्विटर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. खासकर नेता और सेलेब्रिटी आज आम लोगों के सामने अपनी बात इसी मंच से रखते हैं|

कुछ सेलेब्रिटियों ने तो ऐसे ट्वीट तक किए जिनसे विवाद खड़े हो गए. इसमें मुख्यरूप से ऋषि कपूर का ट्वीट था जिसमे उन्होंने कहा था की मै नाराज हूं। तुम खाने को धर्म से क्‍यों समानता जोड़ते हो? मैं बीफ खाने वाला हिंदू हूं। क्‍या इसका मतलब यह है कि मै नहीं खाने वालों की तुलना में भगवान से कम डरता हूं? सोचो! वहीं अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा की कुत्‍ता रोड पे सोयेगा कुत्‍ते की मौत मरेगा, रोड गरीब के बाप की नहीं है। मैं सालभर तक बेघर था लेकिन सड़क पर कभी नहीं सोया। इसके बाद भी विवाद खड़े हुए थे.

सोनाक्षी सिन्‍हा इस ट्वीट के जरिए सुर्ख़ियों में थी जिसमे उन्होंने लिखा की यह एक स्‍वतंत्र देश है। BaN-istan में स्‍वागत है। मेरा मतलब India! रवीना टंडन का मैच के दौरान आया ट्वीट भारत पाक क्रिकेट मैच-जीते तो हिना रब्‍बानी हमारी..हारे तो मायावती तुम्‍हारी... वहीँ अनुष्‍का शर्मा के ट्वीट एबीजे कलाम आजाद के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। प्रेरणादायक दूरदर्शी और एक अद्भुत आत्‍मा की क्षति। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे' ने भी लोगों को आकर्षित किया| 

- मोदी से आगे अमिताभ 
गायिका कैटी पेरी ने ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो की जाने वाली हस्‍ती बन गई है। इस गायिका के ट्विटर पर नौ करोड़ से ज्‍यादा फॉलोअर्स है। पॉप स्टार जस्टिन बीबर 8.45 करोड़ फॉलोअर्स के साथ कैटी पेरी से बहुत पीछे नहीं हैं। वहीं भारत में ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.15 करोड़ है। अमिताभ के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2.12 करोड़ के साथ सबसे ज्‍यादा फॉलोअर्स है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -