तंबाकू निर्माता कंपनियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी
तंबाकू निर्माता कंपनियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी
Share:

जयपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय के फरमान से तंबाकू उत्पादक कंपनियों की शामत आ गई है। जी हां, अब तक तो मंत्रालय द्वारा तंबाकू उत्पाद पर चेतावनी और अन्य बातों को लेकर निर्देश दिए जाते थे लेकिन अब मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादक कंपनियों के आर्थिक स्त्रोत पर ही हल्ला बोल दिया है। दरअसल सरकार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताकीद की है कि टबैको कंपनियों में जो निवेश किया गया है उसे वापस ले ले और सरकार अब तंबाकू निर्माता कंपनियों में निवेश न करें।

दरअसल इस मामले में साफतौर पर कहा गया है कि सरकार तंबाकू उत्पादक कंपनियों में निवेश कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नियमों का उल्लंघन कर रही है। गौरतलब है कि सरकार के उपक्रम एलआईसी द्वारा इेंडियन टबैको कंपनी में निवेश किया जाता है। एलआईसी इस कंपनी की शेयरधारक कंपनी है।

इतना ही नहीं अन्य बीमा कंपनियां इस निवेश में शामिल हैं। सरकार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह उस करार का उल्लंघन है जो कि विश्व के 180 देशों ने एफसीटीसी प्रोटोकाॅल समझौते पर हस्ताक्षर कर किया है। सरकार कई नियमों को इजाद कर तंबाकू निर्माता कंपनियों की आर्थिक मदद को रोकने का प्रयास कर रही है।

GST रेट को मिली सहमति से मंजूरी, लग्जरी कार, तंबाक..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -