बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- 'TMC विधायकों-मंत्रियों का उठ चुका है ममता सरकार से भरोसा'
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- 'TMC विधायकों-मंत्रियों का उठ चुका है ममता सरकार से भरोसा'
Share:

कोलकाताः इन दिनों बंगाल में BJP नेताओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। ऐसे में हाल ही में यहाँ तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि, 'तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया है।' हाल ही में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'अगर तृणमूल कांग्रेस के विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं तो आम लोग कैसे करेंगे।'

उन्होंने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के निवास पर हुई आपात बैठक का हवाला देते हुए भी बात की। उन्होंने कहा, '' दीदी राज्य के आपदा प्रबंधन में विफल रही हैं और अब वह पार्टी के आपदा प्रबंधन में व्यस्त हैं। अब ऐसी बैठकें अधिक होंगी क्योंकि कई लोग बीजेपी में शामिल होने की कतार में हैं। '' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आठ या नौ नवंबर के पश्चिम बंगाल आने की संभावना है। तृणमूल के दिन अब बीत गये। पुलिस उनके नियंत्रण में है, फिर भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं जिसका मतलब है कि पार्टी अब खत्म हो गयी है।''

वैसे आपको पता ही होगा कि बीते शुक्रवार को ही तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। इस पर दिलीप घोष ने कहा, '' गोस्वामी का भाजपा से जुड़ना बस शुरुआत है, आने वाले महीनों में और लोग भाजपा से जुड़ेंगे।'' वैसे आपको हम यह भी बता दें कि अगले साल यानी 2021 में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही यहाँ तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

T-20 सीरीज: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रिका को 6 विकेट से रौंदा, श्रृंखला में बनाई 1-0 की बढ़त

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Whats app ला रहा फिर से नया फीचर

सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ जानें आज का भाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -